बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस प्रवक्ता की शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से की कांग्रेस प्रवक्ता की शिकायत, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

  •  
  • Publish Date - April 23, 2019 / 10:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के लिए रायपुर लोकसभा सीट पर जारी मतदान के बीच बीजेपी ने कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला की शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। भाजपा ने उन पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है।

बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस नेता सुशील शुक्ला ने मतदान की तस्वीर फेसबुक में पोस्ट कर आचार संहिता का उल्लंघन किया है। बीजेपी की शिकायत पर सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें : SC ने पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद के खिलाफ सीबीआई को दिए जांच के आदेश, यूपी की जेल से किया स्थानांतरण 

वहीं भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने मतदान पर्ची के बंटवारे में अनियमितता की भी शिकायत निर्वाचन आयोग से की है। बीजेपी ने 5 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों की शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि मतदाता पर्चियां जानबूझ कर नहीं बांटी गई हैं। इस मामले में भी सीईओ ने जांच के बाद कार्रवाई किए जाने की बात कही है।