ICICI Bank launched Smart Lock
Cyber Crime Helpline Number: नई दिल्ली। देश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ठग नए-नए तरीके से लोगों को ठगी का शिकार बनाने में सफल हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को और भी ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। लेकिन, बावजूद इसके अगर आप ठगी का शिकार हो जाते हैं तो अपने पैसे कैसे वापस पा सकते हैं ये तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं। बता दें कि ठगों ने अब घर बैठे YouTube Videos को लाइक करके पैसे कमाने का है तरीका निकाला है।
ताजा मामला बेंगलुरु में रहने वाली 52 साल की एक महिला का है, जिन्होंने स्कैम का शिकार हो गई और उनके खाते से ठगों ने 2.7 करोड़ रुपये लूट लिए। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई से उन्हें 1.7 करोड़ रुपये वापस मिल गए। शिकायत मिलते ही पुलिस ने अकाउंट्स को ट्रेस करके उन्हें फ्रीज कर दिया। हालांकि पीड़िता को अभी 30 लाख रुपये और वापस मिलने हैं। पुलिस ने बताया कि मामले में समय पर शिकायत की वजह से ही महिला को ये पैसे वापस मिल पाए हैं।
बता दें कि महिला के साथ 6 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच धोखाधड़ी हुई थी। जैसे ही उन्हें फ्रॉड का शक हुआ, उन्होंने 1930 पर कॉल किया और साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित महिला ने बताया कि उसे एक मैसेज आया, जिसमें उन्हें सिर्फ YouTube Videos को लाइक करके पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था। महिली को एक लिंक दिया गया था, जिस पर क्लिक करके वो एक इंस्टाग्राम ग्रुप से जुड़ गईं और फिर किसी ने उन्हें कॉल किया और पूरा काम बताया।
पीड़िता ने बताया, कि उसने YouTube वीडियोज को लाइक करके 10 हजार रुपये कमा। इसके बाद पीड़िता को ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया और एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया। यहां बहुत से लोग थे, जो इन्वेस्टमेंट के जरिए पैसे कमाने की बातें कर रहे थे। फिर क्या था पीड़िता ने पैसे निवेश करना शुरू कर दिया । जब भी वो पैसे निवेश करती, उन्हें एक मैसेज आता, जिसमें निवेश और ब्याज की जानकारी होती थी। 19 अप्रैल को उन्हें इस मामले में शक हुआ। दरअसल, हुआ ये कि एक शख्स ने डबल पेमेंट का वहीं पुराना मैसेज किया, जो पहले किया था। हालांकि, इस वक्त तक पीड़िता ने 2.7 करोड़ स्कैमर्स के जाल में फंसकर निवेश कर दिए थे।