BJP ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा, पीसी शर्मा की निवार्चन आयोग से की शिकायत, इस बयान पर जताई आपत्ति

BJP ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा, पीसी शर्मा की निवार्चन आयोग से की शिकायत, इस बयान पर जताई आपत्ति

  •  
  • Publish Date - October 21, 2020 / 09:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में बयानबाजी का दौर जारी है। एक के बाद एक सामने आ रहे नेताओं के तीखे बयान से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। वहीं दूसरी ओर शिकायत भी दर्ज हो रहे हैं। इस बार बीजेपी ने कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के खिलाफ शिकायत निर्वाचन आयोग से की है।

Read More News: ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- जनता का विकास, जनता की सेवा, यही हमारी प्राथमिकता है.

शिकायत दर्ज कराने निर्वाचन आयोग पहुंचे बीजेपी प्रतिनिधि ने मांग की है कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा को बर्खास्त कर दिया जाए। उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर होते हुए उन्होंने राजनीतिक बयान दिया है। वहीं बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से शोभा ओझा को पद से तुरंत हटाने की मांग की है।

Read More News: चिराग ने लोक जनशक्ति पार्टी का दृष्टि पत्र ‘बिहार फर्स्‍ट, बिहारी फर्स्‍ट’ जारी किया

बीजेपी ने संवैधानिक पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के मंत्री इमारती देवी पर दिए बयान पर जताई अप्पति हुए कार्रवाई की मांग की है।

Read More News: सनकी आशिक ने युवती पर किया एसिड अटैक, दो आरोपी गिरफ्तार