भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को हुआ कोरोना, ट्वीट कर कहा- संपर्क वाले क्वारंटीन में चले जाएं

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को हुआ कोरोना, ट्वीट कर कहा- संपर्क वाले क्वारंटीन में चले जाएं

  •  
  • Publish Date - August 14, 2020 / 09:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। दूसरी ओर तेजी से राजनीतिक पार्टियों के नेता भी संक्रमित पाए जा रहे हैं। आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Read More News:  चिकन में भी कोरोना वायरस! चीन ने किया दावा

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। ट्वीट कर लिखा- मुझे एक-दो दिन से जुकाम व बुखार था, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें ओर मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएं।

Read More News: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश को करेंगे संबोधित, शाम 7 बजे होगा 

डॉक्टर की सलाह के बाद बीजेपी उपाध्यक्ष जीतू जिराती अस्पताल में भर्ती हुए हैं। दूसरी ओर आज की प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से उनके बेटे को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

Read More News: सत्र से पहले अविश्वास-विश्वास प्रस्ताव का पेच, गहलोत की परीक्षा आज