शराब दुकानें खोलने के विरोध में आज बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सरकार से की श्वेत पत्र जारी करने की मांग | BJP's protest today against the opening of liquor shops Demand to issue white paper from government

शराब दुकानें खोलने के विरोध में आज बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सरकार से की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

शराब दुकानें खोलने के विरोध में आज बीजेपी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सरकार से की श्वेत पत्र जारी करने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : May 12, 2020/1:46 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें खोलने, प्रवासी मजदूरों के खाते में एक हजार रुपए डालने और कोरोनो संक्रमण रोकने सरकारी तैयारियों को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है। खर्च की जानकारी को सार्वजनिक करने की मांग को लेकर बीजेपी आज प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करने जा रही है।

ये भी पढ़ें- खैर नहीं नमक की कालाबाजारी करने वालों की, होगी दण्डात्मक कार्रवाई,

इसके तहत पार्टी नेता और कार्यकर्ता अपने घरों के बाहर दो घंटे धरने पर बैठेंगे, इसकी तस्वीर और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने लॉक डाउन के बीच इन 14 राज्यों को जारी किया 6 हजार 195.08 करोड़ रुपए, देखिए

बीजेपी के आरोपों पर सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे ने तंज कसा है। वहीं, प्रदर्शन से पहले पूर्व सीएम रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बीजेपी ने अपनी मांगें रखीं हैं। रमन सिंह ने सरकार से श्वेत पत्र जारी कर खर्च की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है।

 
Flowers