रिलायंस पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा, मलबे में डूबे आस-पास के गांव

रिलायंस पावर प्लांट का ऐश डैम टूटा, मलबे में डूबे आस-पास के गांव

  •  
  • Publish Date - April 10, 2020 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

सिंगरौली: जिले के सासन स्थित रिलायंस पावर प्लांट और आस-पास के गांवों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रिलायंस पावर प्लांट ऐश डैम टूट गया। ऐश डैम टूटने से आस-पास के गांवों के सैकड़ों घरों में डैम का मलबा भर गया है। वहीं, बताया यह भी जा रहा है कि कंपनी के पास स्थित का हर्रहवा गांव पूरी तरह से डूब गया है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

Read More: 11 अप्रैल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे सभी बैंक, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मिली जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब प्लांट रोजाना की तरह चल रहा था। इसी दौरान. धमाके के जैसी आवाज आई। इसके बाद पता चला कि ऐश डैम टूट गया है। बता दें कि बीते दिनों भी एस्सार, एनटीपीसी का ऐश डैम टूटने का मामला सामने आया था।

Read More: इंदौर के लिए राहत भरी खबर, 12 मरीज हुए स्वस्थ, सभी हुए अस्पताल से डिस्चार्ज