अंधी हत्या का 24 घंटे में खुलासा,खेत में मिली थी सिर कटी लाश

अंधी हत्या का 24 घंटे में खुलासा,खेत में मिली थी सिर कटी लाश

अंधी हत्या का 24 घंटे में खुलासा,खेत में मिली थी सिर कटी लाश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: March 24, 2019 3:27 pm IST

सतना। जिले में बीते कुछ दिनों में तेजी से अपराध का ग्राफ बढ़ा है। मासूम बच्चों की हत्या के बाद एक और सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है। तकरीबन सवा साल पहले आरोपियों के खेत की बाड़ में फंस कर मृतक के कुत्ते की मौत हो गई थी, जिसको लेकर मृतक संजू यादव का आरोपियों के पिता से विवाद हुआ था। इस विवाद को आरोपियों ने अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था। होली पर संजू यादव जब अकेला दिखा तो आरोपी युवकों ने उसकी गर्दन काट दी। इस मामले का पुलिस ने केवल 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दोनों आरोपी स्वरूप सिंह और अशोक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिन अमदरा थाना क्षेत्र के कुठिल गवां के एक खेत में संजू यादव की सिर कटी लाश मिली थी।

ये भी पढ़ें- AIIMS के ऑपरेशन थिएटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची थी, और संदेह के आधार पर दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया था। पुलिस की कड़ी पूछताछ में संजू यादव की अंधी हत्या का खुलासा हो गया, रविवार को सतना एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। एसपी के मुताबिक संजू यादव के कुत्ते की मौत के बाद विवाद शुरु हुआ था, इसको लेकर संजू यादव का आरोपियों से विवाद हुआ था। आरोपियों की मृतक से इसी बात को लेकर पुरानी रंजिश थी इसके बाद संजू यादव इन आरोपियों को खेत में अकेला मिल गया था। जिसके बाद आरोपी स्वरूप सिंह और अशोक सिंह ने संजू यादव की हत्या कर दी ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- आरक्षक यज्ञ ने थाना परिसर में लगाई खुद को आग, हालत गंभीर रायपुर रेफर

एसपी ने बताया कि समाज में छोटी छोटी बातों को लेकर लगातार बड़ी घटनाएं होने से सामाजिक विकृति सामने आ रही है। सामाजिक संगठन और शासन- प्रशासन का नैतिक कर्तव्य है कि मिलकर समाज में आपराधिक प्रवृत्ति को खत्म करने की दिशा में कार्य किया जाए। के प्रति अपराधियो में विकृति खत्म ही सके ।

 


लेखक के बारे में