सीएएफ, जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता, DAKMS अध्यक्ष नक्सली सोमलू कश्यप गिरफ्तार
सीएएफ, जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता, DAKMS अध्यक्ष नक्सली सोमलू कश्यप गिरफ्तार
बीजापुर। थाना मिरतुर अंतर्गत सीएएफ, जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीएएफ और जिला पुलिस बल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए DAKMS अध्यक्ष सोमलू कश्यप उर्फ हेमला सोमलू को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- खिड़की से पेट्रोल डालकर किशोरी को जलाने का प्रयास, गंभीर अवस्था में…
नक्सली सोमलू कश्यप उर्फ हेमला सोमलू चेरली सीएएफ कैम्प अटैक में शामिल था ।
ये भी पढ़ें- सिर में फंसा तीर लेकर अस्पताल पहुंचा शेरसिंह, बदमाशों के चंगुल से प…
DAKMS अध्यक्ष हेमला सोमलू हत्या, लूट समेत कई नक्सली वारदातों में शामिल था। सोमलू की गिरफ्तारी के बाद नक्सलियों के संबंध में कई सारी जानकारियां मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Facebook



