Theft at Yuvraj Singh’s House: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के घर में रखे कैश और जेवर चोरी, मां ने इन लोगों पर जताया शक

Theft at Yuvraj Singh's House: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के घर में रखे कैश और जेवर चोरी, मां ने इन लोगों पर जताया शक

Theft at Yuvraj Singh’s House: पूर्व भारतीय क्रिकेटर के घर में रखे कैश और जेवर चोरी, मां ने इन लोगों पर जताया शक

Theft at Yuvraj Singh's House

Modified Date: February 16, 2024 / 01:32 pm IST
Published Date: February 16, 2024 1:32 pm IST

Theft at Yuvraj Singh’s House: पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के घर चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनके घर से 75 हजार की नकद और जेवर चोरी हुई है। युवराज सिंह की मां ने अपने घर के नौकर और नौकरानी पर चोरी का शक जताया है। फिलहाल एमडीसी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Read More: Tiger Shroff Viral Video: ‘मैं तो अभी अजय देवगन के….बराबर हूं’ ये क्या बोल गए टाइगर श्रॉफ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

आलमारी से गायब थे पैसे और जेवर 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की मां ने शिकायत में कहा,कि उन्होंने घर की सफाई के लिए ललिता देवी सकेतड़ी निवासी और खाना बनाने के लिए सलिंदर दास बिहार निवासी को रखा हुआ था। उनका दूसरा मकान गुरुग्राम में भी है। वे कुछ समय के लिए अपने दूसरे घर पर भी रहती हैं। सितंबर 2023 में वे अपने गुरुग्राम स्थित मकान पर गईं थीं। वे पांच अक्टूबर 2023 को अपने एमडीसी स्थित मकान पर वापस आईं तो उन्होंने देखा कि घर की पहली मंजिल पर उनके कमरे की अलमारी में कुछ गहने, करीब 75 हजार रुपये और अलमारी में कुछ अन्य सामान के साथ रखे थे, वे नहीं मिले। नकदी और जेवर किसी ने चोरी कर लिए थे।

 ⁠

Read More: Income Tax Saving Rule: 10 लाख रुपए से ज्यादा है कमाई, फिर भी नहीं देना पड़ेगा टैक्स, जानें क्या है तरीका 

फरार हैं दोनों नौकर

पूर्व क्रिकेटर की मां का शक तब और गहरा हुआ जब ललिता देवी और सलिंदर दास 2023 में दिवाली के आसपास नौकरी छोड़कर भाग गए थे। उन्होंने अन्य नौकरों से भी पूछताछ की थी। युवराज की मां का कहना है, कि दोनों ने ही आलमारी की चाबी निकाल कर जेवर और पैसों की चोरी की है। फिलहाल चोरी का शिकायत थाने में दर्ज कर ली गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में