स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब छत्तीसगढ़ में केवल 6 एक्टिव मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, अब छत्तीसगढ़ में केवल 6 एक्टिव मरीज

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 02:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

रायपुर: कोरोना संक्रमण पूरे देश में तेजी से फैल रहा है, हालात को देखते हुए सरकार ने पूरे देश में चार मई से 17 मई तक लॉक डाउन कर दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना मुक्ति की ओर अग्रसर है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है।

Read More: JEE,NEET के लिए छात्रों को मिले परीक्षा केन्द्र चयन का अवसर, कैबिनेट मंत्री न…

जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक 59 मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 4 और कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में एक भी नए कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि वर्तमान में प्रदेश में 6 एक्टिव मरीज हैं, जिनका उपचार एम्स रायपुर में जारी है।

Read More: दुर्ग जिला अस्पताल में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, 14 मई आखिरी ता…

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 26008 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 24860 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 59 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1089 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 53 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 6 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: mothers day special: विधवा मां ने मजदूरी कर तीन बेटियों को बनाया अध…