Odisha Exit Poll 2024
ExitPollOnIBC24 : नई दिल्ली। लोकसभा का चुनाव आज संपन्न हो गया है। 1 जून यानी आज कुल 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान कराया गया। 44 दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के बाद 4 जून को मतगणना होगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। हालांकि इससे पहले एग्जिट पोल में देश का मूड जानने की कोशिश की जा रही है। एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन फिर से सरकार बनाने के आंकड़े पेश हो रहे है तो वहीं अगर पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें तो भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बीजेपी को फायदा पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के अनुसार कुछ आंकड़े सामने आए है जो इस प्रकार हैं..
नॉर्थ ईस्ट – 11 सीट
BJP 4-6
NDA सहयोगी 1-3
कांग्रेस 1-3
INDIA सहयोगी 0-0
अन्य 1-3
उत्तराखंड – 5 सीट
BJP: 5-5
कांग्रेस : 0-0
पश्चिम बंगाल – 42 सीट
BJP: 22-26
तृणमूल: 14-18
कांग्रेस: 1-2
लेफ्ट: 0-0
असम – 14 सीट
BJP: 9-10
कांग्रेस: 1-2
AIUDF: 1-1
अन्य : 1-2