स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में मिले 84 नए कोरोना संक्रमित, 118 डिस्चार्ज

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में मिले 84 नए कोरोना संक्रमित, 118 डिस्चार्ज

  •  
  • Publish Date - June 28, 2020 / 04:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 84 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 118 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।

Read More; चाइना कंपनी वाले मोबाइल फोन की बदल गई पैकिंग, ग्राहकों में भ्रम फैलाने किया बड़ा बदलाव.. देखिए कैसे

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश के राजनांदगांव- 25, रायगढ़- 12, बिलासपुर- 9, कवर्धा- 8, दुर्ग- 7, गरियाबंद- 6, रायपुर- 5, बलौदाबाजार- 4, जांजगीर- 3, कांकेर- 2, बलरामपुर- 1, दंतेवाड़ा- 1 और नारायणपुर- 1 मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: सम्पूर्ण नगर पालिका क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया निषेधाज्ञा आदेश

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2694 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 619 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2026 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: बोरे में बंद नाले में मिली महिला की लाश, पुलिस मामले की जांच में जुटी