Today Live Updates 29th April 2024
LIVE NOW

Today Live Updates 29th April 2024: कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं: पीएम नरेंद्र मोदी

Today Live Updates 29th April 2024: Congress prince's words are dangerous: PM Narendra Modi

Edited By :   Modified Date:  April 29, 2024 / 08:30 PM IST, Published Date : April 29, 2024/8:19 am IST

Today Live Updates 29th April 2024:  पुणे, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे की बातें खतरनाक हैं, खुद कांग्रेस के लोग इनके कारण कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। नौजवान, जिन्होंने जिंदगी के महत्वपूर्ण 15-20 साल कांग्रेस को दिए आज कांग्रेस छोड़कर निकल रहे हैं। वे कांग्रेस से निकलकर एक ही बात कह रहे हैं कि कांग्रेस को माओवादियों ने कब्जे में ले लिया है…”

कर्नाटक: कलबुर्गी में एक सार्वजनिक रैली के दौरान कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “आपके सांसद ऐसे हैं कि वह कभी आपके सामने आते नहीं है और यहां रहते ही नहीं है। उन्होंने पिछले 5 वर्षों में आपके लिए कुछ नहीं किया…दूसरी तरफ आपके जीवन का संघर्ष हैं…महिलाएं पूरे समाज का बोझ उठाती हैं लेकिन यह सरकार आपकी (महिलाओं की) बात नहीं सुनती है।”

Today Live Updates 29th April 2024:  इंदौर। इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्य़ाशी अक्षय कांति बम ने कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में नामांकन वापस ले लिया है। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। अक्षय कांति बम के अचानक नाम वापस लेने से कांग्रेस को मध्य प्रदेश में एक बड़ा झटका लगा है। अक्षय कांति बम ने बीजेपी सदस्यता के लिए आवदेन किया। आज शाम सीएम डॉ मोहन यादव उन्हें दिलाएंगे सदस्यता।

Today Live Updates 29th April 2024:  इंदौर। इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्य़ाशी अक्षय कांति बम ने कुछ देर पहले कलेक्टर कार्यालय में नामांकन वापस ले लिया है। शंकर लालवानी के सामने कांग्रेस प्रत्याशी ने मैदान छोड़ा है। बता दें कि आज आज नामांकन फॉर्म वापस लेने की आखरी तारीख थी। वे रमेश मंडोला के साथ नामांकन वापस लेने पहुंचे थे

 

 

 

Today Live Updates 29th April 2024: लखनऊ।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। वे कुछ ही देर में उनका रोड शो किया।  उनके रोड शो में सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड CM पुष्कर धामी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे वो पर्चा भरेंगे।

 


Today Live News & Updates 29th April 2024: बेमेतरा: जिले के कठिया गाँव में हुई हृदय विदारक सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 10 तक जा पहुंची हैं। शेष घायलों को अस्पतालों में दाखिल कराया गया हैं जहाँ उनका इलाज जारी हैं। घटना के बाद जिले के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुँच हुए थे। उन्होंने खुद ही राहत कार्य का जायजा लिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का निर्देश दिया।

Home Voting in Ambikapur: आज जिले में कराई जाएगी होम वोटिंग.. 334 दिव्यांग और 85 साल से अधिक के वोटर करेंगे घर पर ही मतदान..

Bemetara Road Accident Today Update

बता दें कि देर रात पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे लोगों का पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े एक स्वराज माजदा से जा टकराई थी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि आधे दर्जन सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। पिकअप में करीब 30 लोग सवार थे जो एक छठी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस पथर्रा गांव लौट रहे थे।

Today Live News & Updates 29th April 2024: प्रशासन और पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। एक साथ हुई इतनी मौतों से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहार दौड़ गई हैं। घायलों की स्थिति जानने अस्पताल में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा हैं। हादसा क्यों हुआ और किसकी लापरवाही थी पुलिस इसकी जाँच में जुट गई हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp