मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 140 नए मामले आए सामने

मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के भीतर दो कोरोना संक्रमितों की मौत, 140 नए मामले आए सामने

  •  
  • Publish Date - July 10, 2020 / 03:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना कई नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 140 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है और 125 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं आज दो और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: छत्तीसगढ़ में नाबार्ड के सहयोग से हुए कृषि और ग्रामीण विकास के कार्य साबित हो रहे हैं, मील का पत्थर: सीएम भूपेश बघेल

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश की राजधानी रायपुर से 34, नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा से 17, बिलासपुर से 13, राजनांदगांव से 10, बलौदाबाजार से 10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग से 3, बालोद से 3, जांजगीर चांपा से 3 और कोरबा, बेमेतरा, और महासमुंद से 1-1 नए मामले सामने आए हैं।

Read More: 15 अगस्त तक छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खुलेगा ‘गढ़ कलेवा’, मंत्री अमरजीत भगत ने दिए निर्देश

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3806 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 761 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3028 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 17 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: भूपेश सरकार ने बिना राशनकार्ड वाले प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को दी बड़ी राहत, जुलाई और अगस्त में भी मिलेगा मुफ्त चावल