किसानों के लिए आफत बना लॉकडाउन! सड़ने लगे कई एकड़ में लगे टमाटर और सब्जियां

किसानों के लिए आफत बना लॉकडाउन! सड़ने लगे कई एकड़ में लगे टमाटर और सब्जियां

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायगढ़: कोरोना संक्रमण की वजह से रायगढ़ में चल रहे लॉकडाउन ने सब्जी उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। मंडियां बंद होने की वजह सब्जियां बिक नहीं रही हैं। आलम ये है कि सब्जियां खेतों में पड़े पड़े सड़ रही हैं। किसानों का कहना है कि अगर ऐसी ही स्थिति रही तो वे दाने दाने को मोहताज हो जाएंगे।

Read More: खाद्य विभाग ने उचित मूल्य दुकानों में भीड़ न करने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के दिए निर्देश

रायगढ़ जिले के पुसौर और बरमकेला ब्लाक में टमाटर, बैंगन, भिंडी उत्पादक किसानों की परेशानी ज्यादा है। इन दोनों ब्लाक में ढाई हजार किसान 15 हजार हेक्टेयर में टमाटर भिंडी और बैंगन की फसल लेते हैं। आम दिनों में मंडी में तकरीबन 4 हजार कैरेट टमाटर और 100 क्विंटल भिंडी की आवक होती है, जो कि लॉकडाउन के बाद से बंद है। अब किसानों ने राज्य सरकार से सब्जियों के विक्रय के लिए व्यवस्था करने की मांग की है। इसके साथ ही किसानों ने सरकार से सब्जी उत्पादकों को राहत पैकेज देने की भी मांग की।

Read More: सोनागाछी! कोलकाता की ‘बदनाम’ गली