किसानों के समर्थन में उतरे छत्तीसगढ़ के ट्रक ऑपरेटर, कहा- नहीं लेंगे रिलायंस पेट्रोल पंप से डीजल, कंपनी के कार्ड को किया आग के हवाले

किसानों के समर्थन में उतरे छत्तीसगढ़ के ट्रक ऑपरेटर, कहा- नहीं लेंगे रिलायंस पेट्रोल पंप से डीजल, कंपनी के कार्ड को किया आग के हवाले

  •  
  • Publish Date - December 26, 2020 / 04:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुरः नए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ ट्रक ऑपरेटर एवं ट्रक यूनियन ने प्रदर्शन किया है। ट्रक यूनियन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा है कि रिलायंस के किसी भी पेट्रोल पंप से डीजल नहीं लेगें। इस दौरान ट्रक ऑपरेटरों ने रिलायंस के कार्ड को भी जला दिया।

Read More: अगले लोकसभा चुनाव में रायबरेली से भी होगी गांधी परिवार की विदाई- स्मृति ईरानी

गौरतलब है कि मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों का पिछले लगभग 1 महीने से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन जारी है। हालांकि सरकार और किसानों के बीच अब तक तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन सभी बेनतीजा रहे हैं।

Read More: मंत्री टीएस सिंहदेव बोले- जेनेटिक टेस्ट के बाद ही पता चलेगा नया स्टेन है या नहीं, भेजे गए है सैंपल

वहीं, दूसरी ओर किसान संगठनों ने आज सरकार के सामने ये प्रस्ताव रखा है कि किसानों के प्रतिनिधियों और भारत सरकार के बीच अगली बैठक 29 दिसंबर 2020 को सुबह 11 बजे आयोजित की जाए। बैठक का एजेंडा ये हो और इस क्रम में हो- तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए अपनाई जाने वाली क्रियाविधि, सभी किसानों और कृषि वस्तुओं के लिए स्वामीनाथन कमीशन द्वारा सुझाए लाभदायक एमएसपी पर खरीद की कानूनी गांरटी देने की प्रक्रिया और प्रावधान।

Read More: अब जम्मू कश्मीर के लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ, 5 लाख तक है फ्री स्वास्थ्य बीमा