छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज होगा आगाज, धान खरीदी, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज होगा आगाज, धान खरीदी, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

  •  
  • Publish Date - December 21, 2020 / 05:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर । आज से छत्तीसगढ़ के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो रही है। सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार है। धान खरीदी, किसान आत्महत्या, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं। वहीं आज शाम को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

ये भी पढ़ें- पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आरक्षक ने खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप

प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय का कहना हैं कि सत्ता पक्ष के खिलाफ उनकी पार्टी के पास पर्याप्त मुद्दे है। जिन मामलों को, उनकी पार्टी के विधायक सदन में जोरशोर से उठाएंगे।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस इस बार अकेले 227 सीटों पर लड़ेगी BMC चुनाव! शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को

विष्णुदेव साय के मुताबिक सरकार के खिलाफ जितने मुद्दे हैं, उस हिसाब से सत्र की अवधि कम पड़ जाएगी। गौरतलब है कि आज से शीतकालीन सत्र की शुरुआत होने वाली है। जिसमें विपक्ष सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगी।