कोरोना के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ को अहम कामयाबी, 10 में से 7 मरीज डिस्चार्ज, मंत्री सिंहदेव ने कहा- हम नहीं बरतेंगे शिथिलता

कोरोना के खिलाफ जंग में छत्तीसगढ़ को अहम कामयाबी, 10 में से 7 मरीज डिस्चार्ज, मंत्री सिंहदेव ने कहा- हम नहीं बरतेंगे शिथिलता

  •  
  • Publish Date - April 5, 2020 / 07:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक पूरे देश में सभी गतिविधियों को लॉकडाउन कर दिया गया है। लॉकडाउन के इस माहौल में लोगों ने बाहरी समाज से दूरियां बना ली हैं। सरकार की भी लोगों से यहीं अपील है कि वो घरों से बाहर न निकलें और ना ही घर पर किसी को बुलाएं । इन परिस्थितियों में सबसे ज्यादा खामियाजा गरीबों-मजदूर वर्ग को उठाना पड़ रहा है। वहीं घर से ना निकल पाने की वजह से लोगों का कारोबार ठप्प पड़ा है। इस बीच छत्तीसगढ़ से राहत की खबर हैं।

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही सड़क की मरम्मत, 4 दिन पहले…

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। सिंहदेव ने कहा कि 10 कोरोना संक्रमण मरीजों में से 7 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। एम्स और स्वास्थ्य विभाग के अफसरों और कमर्चारियों की तारीफ करते हुए मंत्री सिंहदेव ने कहा- हमने 7 हजार PPE किट की डिमांड की थी
2 हजार PPE किट मिली हैं। डिमांड की तुलना में सप्लाई कम हो रही है। एम्स में 500 बिस्तर की व्यवस्था है, मेकाहारा को भी कोरोना के लिए तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ ने लिया मजदूरों के कैंप का जायजा, जल्द ही सब कुछ ठीक होन…

यहां के कैंसर यूनिट में इसकी व्यवस्था की जा रही है । यहां पर भी 500 बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं। 26 जिलों के प्रमुख हॉस्पिटलों में 100-100 बिस्तर तैयार किए जा रहे हैं। बिलासपुर,दुर्ग राजनांदगांव में कोरोना संक्रमण के इलाज की व्यवस्था की जा रही है । हमें कोरोना को लेकर शिथिलता नहीं बरतनी चाहिए । यूरोप के देशों ने जो गलती हम नहीं करना चाहते हैं, ठीक हुए मरीजों में कोरोना संक्रमण होने की संभावना नहीं के बराबर है।