छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव शाहरुख अशरफी ने गरीबों को बांटा भोजन, कोविड19 नियमों का रखा गया ध्यान | Chhattisgarh NSUI state secretary Shahrukh Ashrafi distributed food to the poor Kovid 19 rules were taken care of

छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव शाहरुख अशरफी ने गरीबों को बांटा भोजन, कोविड19 नियमों का रखा गया ध्यान

छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव शाहरुख अशरफी ने गरीबों को बांटा भोजन, कोविड19 नियमों का रखा गया ध्यान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : May 23, 2021/12:54 pm IST

रायपुर।  NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और छत्तीसगढ़ NSUI के प्रभारी विशाल चौधरी के निर्देशानुसार राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर रायपुर शहर के सभी चौक चौराहों में घूम-घूम कर सभी गरीबों को पका हुआ भोजन बांटा गया, तकरीबन 200 पैकेट भोजन गरीबों को वितरित किए गए हैं।
Read More News: पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कांग्रेस के 8 विधायकों को भेजा लीगल नोटिस, 21 दिन में नहीं

भोजन देते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया गया । भोजन बांटने के दौरान हाथों को अच्छे से सैनिटाइज किया गया, कोविड19 नियमों को पालन करते हुए गरीबों तक मदद पहुंचाई गई। इस दौरान प्रमुख रूप से अफ़ज़ल रायपुरी, हेम सागर,मंगल जाल ,दुष्यंत कुमार, आदि उपस्थित रहे।
Read More News: छत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी को हटाया गया

 
Flowers