छत्तीसगढ़ में कल आएगी 1.5 लाख Covaxin की बड़ी खेप, 18+ लोगों का होगा वैक्सीनेशन

छत्तीसगढ़ में कल आएगी 1.5 लाख Covaxin की बड़ी खेप, 18+ लोगों का होगा वैक्सीनेशन

  •  
  • Publish Date - April 30, 2021 / 03:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई यानि कल से शुरू होने वाला है। इस चरण में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी बीच खबर आ रही है कि कल से प्रदेश में भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन सप्लाई होगी। प्रदेश में 1 लाख 50 हजार वैक्सीन की होगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने भारत बायोटेक कंपनी को 25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 97 कोरोना मरीजों की मौत, 12 हजार 400 नए संक्रमितों की पुष्टि

वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में एक मई से 18+ लोगों के टीककारण को लेकर स्थिति साफ हो गई है। प्रदेश में कल से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले अंत्योदय कार्डधारकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।

Read More: देशभर में 20 मई तक टोटल लॉकडाउन, केंद्र सरकार ने किया ऐलान? जानिए क्या है वायरल खबर की हकीकत

उन्होने आगे बताया कि पहले अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल 11.30 बजे विमान से वैक्सीन आएगी, जिसके बाद सेंटर्स तक भेजे जाएंगे। जहां-जहां टीका पहुंचेगा, वहां वैक्सीन लगाएंगे। हर विकासखण्ड में 800 वैक्सीन भेजे जाएंगे और 14 नगर निगमों में 2300 वैक्सीन भेजे जाएंगे।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: प्रदेश में आज 97 कोरोना मरीजों की मौत, 12 हजार 400 नए संक्रमितों की पुष्टि