जम्मू कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की होगी घर वापसी, दो ट्रेनों की मिली अनुमति, छत्तीसगढ़ ने 12 मई को किया था अनुरोध

जम्मू कश्मीर में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की होगी घर वापसी, दो ट्रेनों की मिली अनुमति, छत्तीसगढ़ ने 12 मई को किया था अनुरोध

  •  
  • Publish Date - May 17, 2020 / 04:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लाॅकडाउन में जम्मू कश्मीर में फंसे हुए छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए दो ट्रेनों की अनुमति मिल गई है। ये श्रमिक स्पेशल ट्रेन जम्मू से बिलासपुर-चांपा चलेंगी। पहली ट्रेन 20 या 21 मई को यहां पहुंचने की संभावना है इसी तरह दूसरी ट्रेन 22 या 23 मई को आएगी।

Read More: संत देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दाजी’ का निधन, कटनी के दद्दाजी धाम में ली अंतिम सांस

जम्मू कश्मीर में फंसे श्रमिकों के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अनुमति प्रदान की थी। इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मण्डल ने 12 मई को जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर राज्य शासन के निर्णय से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ के इन श्रमिकों को वापस लाने के लिए ट्रेनों के संचालन के लिए अनुमति मांगी थी जिस पर जम्मू-कश्मीर शासन से अनुमति के पश्चात् दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्रस्तावित की गई है।

Read More: उद्योगों के भवनों और लाॅज, होटलों को बनाया जाएगा क्वारंटाइन सेंटर, जिला प्रशासन ने अधिग्रहण करने जारी किया आदेश