मुख्यमंत्री ने नए शिक्षण सत्र की दी शुभकामनाएं, कहा- बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी

मुख्यमंत्री ने नए शिक्षण सत्र की दी शुभकामनाएं, कहा- बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी

  •  
  • Publish Date - June 24, 2019 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज से शुरू हुए शिक्षण सत्र की बधाई और शुभकामनाएं सभी स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को दी हैं। उन्होंने कहा है कि बच्चों के स्कूल पहुंचने से स्कूलों में एक बार फिर से रौनक दिखाई दे रही है। उन्होंने प्रदेश की जनता को आश्वस्त किया है कि बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कोई कसर नहीं रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें : एक एएसआई सहित 59 हवलदार के तबादले, देखिए सूची 

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने कक्षा नवमीं से बारहवीं तक की शिक्षा को शिक्षा के अधिकार के दायरे में लाया है। इससे अब कक्षा पहली से बारहवीं तक के बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का लाभ मिलेगा।