प्रदेशभर में खुलनी हैं एक हजार गो-शालाएं, सीएम ने की प्रोजेक्ट की समीक्षा

प्रदेशभर में खुलनी हैं एक हजार गो-शालाएं, सीएम ने की प्रोजेक्ट की समीक्षा

  •  
  • Publish Date - June 13, 2019 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में खुलने वाली एक हजार गो-शालाएं खोलने को लेकर गुरुवार को समीक्षा बैठक की। बैठक में पशुपालन विभाग के मंत्री लाखन सिंह भी मौजूद रहे। मध्यप्रदेश में खुलने वाली गो-शालाओ में एक लाख निराश्रित गो-वंश की देख-रेख होगी।

मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंत्रालय में अधिकारियो के साथ प्रोजेक्ट गौ-शाला को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, राज्य गो-संवर्धन बोर्ड से संबद्ध संस्थाएं एवं जिला समिति द्वारा चयनित संस्थाएं प्रोजेक्ट गो-शाला का क्रियान्वयन करेंगी। सीएम कमलनाथ ने निर्देश दिए कि निजी संस्थाओं को भी इस परियोजना में जोड़ा जाए। बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सांची दुग्ध संघ के नए उत्पाद की लॉन्चिंग भी की।

यह भी पढ़ें : 4 करोड़ की शराब पर चला बुलडोजर.. देखिए वीडियो 

वहीं पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पेयजल व्यवस्था को लेकर तुरंत ध्यान देने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभाग के बजट को लेकर जल्द से जल्द जानकारी दें। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।