मुख्यमंत्री शिवराज और सिंधिया का आज शाजापुर दौरा, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

मुख्यमंत्री शिवराज और सिंधिया का आज शाजापुर दौरा, करोड़ों के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 01:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 11 दिसंबर को शाजापुर दौरे पर रहेंगे। उनके आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी की है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया नगर पालिका द्वारा किए गए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे।

Read More News: 18 हजार लेकर भी कोरोना मरीज को नहीं चढ़ाया प्लाज्मा, संक्रमित की मौत के बाद परिजनों ने अपोलो अस्पताल पर लगाए आरोप

मुख्यमंत्री शिवराज स्टेडियम ग्राउंड में तरणताल दुपाड़ा रोड पर सुलभ कंपलेक्स, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय रसोई नवीन भवन शॉपिंग कंपलेक्स, नवनिर्मित इंटर कॉल बस स्टैंड नवीनीकरण का भूमि पूजन, नगरपालिका का नवनिर्मित भवन, नव पुरा चौराहा पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण, धान मंडी ओमकारेश्वर मंदिर के पास स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण शामिल है। यहां वे आईटीआई मैदान में एक आम सभा को भी संबोधित करेंगे।

Read More News: कबीर आश्रम में मुखबधिर महिला के साथ दुष्कर्म मामले में DNA रिपोर्ट आने के बाद 4 और आरोपी गिरफ्तार, बाबा सहित 7 की हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पहला नगर आगमन है इसको लेकर भाजपा ने भी जोरदार तैयारी की है जिलेभर से भाजपा कार्यकर्ता शाजापुर पहुंचेंगे और भ्रमण मार्ग पर जगह जगह उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर जिला भाजपा कार्यालय में भी बैठकों के माध्यम से कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को अलग-अलग जवाबदारी आ सौंपी गई है।

Read More News: पूरी करनी थी किसी की अधूरी ख्वाहिश…अमेरिका में रहने वाला युवक ‘बैलगाड़ी’ में बारात लेकर पहुंचा दुल्हन के द्वार, जानिए 

डीआईजी मनीष ने लिया सुरक्षा का जायजा

दौरे को लेकर उज्जैन रेंज डीआईजी मनीष कपूरिया शाजापुर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम स्थल और भ्रमण मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एसपी पंकज श्रीवास्तव व अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने बारीकी से निरीक्षण के साथ ही सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दिए।

Read More News: म्यूजिक डायरेक्टर नरेंद्र भिड़े ने दुनिया को कहा अलविदा, मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर