सीएम बघेल सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था को लेकर गंभीर, आपात सेवाओं को दुरूस्त करने के निर्देश

सीएम बघेल सरकारी अस्पतालों में आपातकालीन व्यवस्था को लेकर गंभीर, आपात सेवाओं को दुरूस्त करने के निर्देश

  •  
  • Publish Date - January 7, 2020 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने राज्य के सभी शासकीय अस्पतालों में जीवन रक्षक उपकरणों (वेंटिलेटर इत्यादि), सघन चिकित्सा कक्षों (आई.सी.यू.) और ऑपरेशन कक्षों सहित सभी आवश्यक आपात सेवाओं को दुरूस्त करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।

पढ़ें- 8 साल सेवा अवधि पूरा कर चुके शिक्षाकर्मियों का होगा संविलियन, शिक्ष…

बघेल ने सरकारी अस्पतालों में आपात सेवाओं की समुचित व्यवस्था के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को दस दिनों के भीतर प्रमाण-पत्र भेजने को कहा है।

पढ़ें- Watch Video: पत्नी बनी मेयर तो खुशी से झूम उठे विधायक विनय जायसवाल,..

मुख्यमंत्री ने यह कहा है कि यदि अस्पताल में उपकरण खराब या आपात व्यवस्था ठीक नहीं हैं तो वहां आने वाले गंभीर किस्म के मरीजों को समुचित व्यवस्था वाले दूसरे बड़े अस्पतालों में तत्काल रिफर किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

पढ़ें- बदमाशों ने जमकर मचाया उत्पात, घर के बाहर खड़े वाहनों पर की तोड़फोड़…

छत्तीसगढ़ के 10 निकायों में किसके मेयर और सभापति बने.. देखिए