‘राजिम माघी पुन्नी मेला’ के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, भगवान राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना

'राजिम माघी पुन्नी मेला' के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम बघेल, भगवान राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना

  •  
  • Publish Date - March 11, 2021 / 04:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज के समापन अवसर पर राजिम पहुंचकर राजीव लोचन मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री बघेल इस मौके पर महानदी की आरती में शामिल हुए। महाआरती की शुरूआत मंत्रोच्चारण से हुई।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 3 कोरोना मरीजों की मौत, 378 संक्रमितों की पुष्टि

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ गृह, लोक निर्माण एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया, गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, सिहावा विधायक मती लक्ष्मी धु्रव मौजूद थे। इस अवसर पर भावसिंह साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर, रोशनी गोस्वामी, सर्व रामकुमार साहू, टंकू सोनकर, मोती सोनकर, रेखा कुलेश्वर साहू, तुकाराम कंसारी के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण और श्रद्धालुगण महाआरती में शामिल हुए।

Read More: अब विधानसभा में इन शब्दों का प्रयोग नहीं कर पाएंगे विधायक, लागू होगी शब्दों की आचार संहिता