World Environment Day: CM भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़वासियों से अपील, कहा- प्रदेश को रखें हरा-भरा

World Environment Day: CM भूपेश बघेल की छत्तीसगढ़वासियों से अपील, कहा- प्रदेश को रखें हरा-भरा

  •  
  • Publish Date - June 4, 2019 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

रायपुर: 5 जून यानि ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘। इस दिन को पूरी दुनिया में ‘विश्व पर्यावरण दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से एक अपील की है। सीएम बघेल ने अपील करते हुए छत्तीसगढ़वासियों से पर्यावरण को संरक्षित रखने और छत्तीसगढ़ को हरा-भरा रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से आज जल, वायु, भूमि सभी क्षेत्रों में प्रदूषण का बढ़ना एक बड़ी चुनौती के रूप में हमारे सामने है। ग्लोबल वार्मिंग और लगातार वर्षा में कमी जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।

Read More: महिला सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए ले रही थी अधिकारियों की बैठक, अचानक स्क्रीन पर प्ले हो गया पोर्न

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि प्रकृति को सहेज कर रखना हमारी गौरवशाली परम्परा है, जिसका प्रमाण वृक्षों की पूजा से मिलता है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि यह दिवस हमें मानव और प्रकृति के मध्य बेहतर सामंजस्य की आवश्यकता को रेखांकित करता है। यह दिवस साथ ही यह याद भी दिलाता है कि हम पर्यावरण को संरक्षित रखें।

Read More: गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बैठक, जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और नए परिसीमन ​सहित कई मुद्दों पर हुई 

उन्होंने कहा है कि विश्व भर में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के प्रति जागरूकता के लिए यूएनईपी. द्वारा भी इस वर्ष का मूल विषय ‘वायु प्रदूषण’ निर्धारित किया गया है। पर्यावरण प्रदूषण से बचाव के लिए हमें अधिक से अधिक सामाजिक वानिकी-कृषि वानिकी को अपनाना होगा। हम अपने आस-पास वृक्षों को कटने से बचाएं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी को प्रदूषण रहित और स्वस्थ छत्तीसगढ़ उपहार में दे सकें।