CGPSC 2018 में सफल अभ्यर्थियों को सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई, ट्वीट कर दिया प्रेरणादायक संदेश

CGPSC 2018 में सफल अभ्यर्थियों को सीएम भूपेश बघेल ने दी बधाई, ट्वीट कर दिया प्रेरणादायक संदेश

  •  
  • Publish Date - January 21, 2020 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)ने राज्य सेवा परीक्षा 2018 का परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में अनीता सोनी ने टॉप किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थियो को ट्वीट कर बधाई दी है। ट्वीट संदेश में सीएम ने लिखा कि आज सीजी पीएससी- 2018 का परिणाम जारी हुआ, इस अवसर पर मैं सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए हैं उनको मैं कहना चाहता हूं, कि यह परिणाम आपके परिश्रम पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाता है, बल्कि दोबारा प्रयास करने में जुटने का संदेश है।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">आज सीजी पीएससी-
2018 का परिणाम जारी हुआ। इस अवसर पर मैं सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को
बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ। जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए हैं उनको मैं कहना
चाहता हूँ कि यह परिणाम आपके परिश्रम पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाता बल्कि
दोबारा प्रयास करने में जुटने का संदेश है।</p>&mdash; Bhupesh
Baghel (@bhupeshbaghel) <a
href="https://twitter.com/bhupeshbaghel/status/1219662664151887872?ref_src=twsrc%5Etfw">January
21, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- ‘डंके की चोट पर कह रहा हूं, जिसको विरोध करना है करें, किसी हाल में …

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान पर अनिता सोनी का नाम है। दूसरे स्थान पर श्रीकांत का नाम है। तीसरे स्थान पर महेश्वरी तिवारी का नाम है।

टॉप -10 की सूची-
प्रथम स्थान पर अनीता सोनी
श्रीकांत कोरम को द्वितीय स्थान
महेश्वरी तिवारी को तीसरा स्थान
राहुल श्र्मा को चौथा स्थान
श्रृष्टि देवांगन को पांचवा स्थान
राज तिवारी को सांतवा स्थान
अभिसार पांडे को आठवां स्थान
रागिनी सिंह को नौंवा स्थान
भूमिका देसाई को दसवा स्थान

ये भी पढ़ें- बीवी मोबाइल पर घंटों रहती थी व्यस्त, मना किया तो नहीं मानी, पति ने …

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC)परीक्षा 2018 में आयोजित की गई थी, जिसका परीक्षा परिणाम आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिया गया है। उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट

http://www.psc.cg.gov.in/pdf/RESULT/DML_SSE_2018.PDF पर देख सकते हैं।

परिणाम देखने इस लिंक पर करें क्लिक-

STATE SERVICE EXAMINATION-2018