सीएम भूपेश बघेल ने कबड्डी खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत पर जताया शोक, परिजनों के प्रति जताई संवेदना

सीएम भूपेश बघेल ने कबड्डी खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत पर जताया शोक, परिजनों के प्रति जताई संवेदना

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

रायपुरः कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि घटना विचलित और दुखी करने वाली है। सभी खिलाड़ियों से मेरा निवेदन है कि सुरक्षा का ध्यान रखें। इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिवार के साथ हैं, ईश्वर आत्मा को शांति दे।

Read More: 10वीं-12वीं बोर्ड में 23 प्रतिशत अंक लाने पर भी हो जाएंगे पास, नियमों में हुआ बदलाव? जानिए क्या है सच्चाई

बता दें कि धमतरी जिले के कुरुद इलाके के गोजी गांव में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत हो गई। बताया गया कि खिलाड़ी की बारी आई तो वह सांस थाम कर विपक्षी पाले में दांव खेलने गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने मृतक को घेर लिया। मृतक दांव हारने के साथ.साथ जिदंगी की जंग भी हार गया।

Read More: दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट से सीधे कब्रगाह पहुंचे मोहम्मद सिराज, कही ये बड़ी बात