Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Burhanpur Rape Case
57 Year old Man Raped Innocent : ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक 7 साल की मासूम के साथ 57 साल के बुजुर्ग ने दरिंदगी की है। मासूम छत पर अपने छोटे भाई को तलाशने पहुंची थी। उसी मकान में किराए से रहने वाला बुजुर्ग भी छत पर जा पहुंचा और अपने कमरे में ले जाकर गंदी हरकत की। जब मासूम बच्ची मां के पास रोती हुई पहुंची। तब उसने मां को अपने साथ हुई घटना बताई। घटना का पता चलते ही बच्ची के माता पिता थाने जा पहुंचे और अधेड़ के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है।
57 Year old Man Raped Innocent : दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के सुरैया का पूरा में रहने वाली एक 7 साल की बच्ची किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहती है। उसी मकान के दूसरे माले पर एक 57 साल का बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ किराए से रहता है। बच्ची की मां खाना बना रही थी और पिता पूजा कर रहा था। तभी मां ने उससे कहा कि उसका डेढ़ साल का भाई छत पर देख कर आओ। जब मासूम अपने भाई को देखने छत पर पहुंची। उसके पीछे बुजुर्ग भी आ गया और बच्ची के साथ गलत हरकत करने फिर उसे मुंह दबाकर अपने कमरे में ले गया। यहां उसके साथ दरिंदगी करने लगा। किसी तरह बच्ची वह से भाग निकली और अपनी मां से जाकर लिपट गई और रोने लगी।
बच्ची ने दर्द होने की बात कही तब पूरी घटना सामने आई। तभी बच्ची को लेकर माता पिता थाने पहुचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत सुन तत्काल आरोपी के घर पहुची और उसे घर से गिरफ्तार कर थाने ले आई। जहां पुलिस ने के खिलाफ दुष्कर्म पास को और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर बुजुर्ग को जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है।