सड़क हादसे में मारे गए 4 ग्रामीणों के प्रति सीएम भूपेश बघेल ने व्यक्त की संवेदना, जिला प्रशासन ने किया 25 हजार मुआवजे का ऐलान

सड़क हादसे में मारे गए 4 ग्रामीणों के प्रति सीएम भूपेश बघेल ने व्यक्त की संवेदना, जिला प्रशासन ने किया 25 हजार मुआवजे का ऐलान

  •  
  • Publish Date - March 2, 2020 / 02:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुर: बस्तर जिले के रायकोट के पास सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए। हादसे के मारे गए लोगों के प्रति प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को इस घटना में घायलों के उचित उपचार और हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं। वहीं, जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

Read More: रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष ने कहा, अयोध्या में ऐसा राममंदिर बने जो इस्लामाबाद.. कोलंबो और काठमांडू से दिखाई दे’

गौरतलब है कि बस्तर के रायकोट में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 घायल हो गए, जिसमें से 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया गया कि सभी ग्रामीण तोकापाल बाजार में शामिल होने के लिए आ रहे थे। मडवा गांव से निकले यह ग्रामीण रायकोट के रास्ते गाड़ी चालक की लापरवाही की वजह से हादसों के शिकार हुए ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दीया और सड़क से उतरकर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Read More: ITBP के जवान ने आग लगाकर कर ली खुदकुशी, कारण अज्ञात