कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले, आंकड़ा बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं, 15 जून के बाद स्थिति साफ हो जाएगी

कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल बोले, आंकड़ा बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं, 15 जून के बाद स्थिति साफ हो जाएगी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2020 / 11:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटने वाले में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। बढ़ते केस को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को नहीं डरने की अपील की है।

Read More News:टीम इंडिया के तेज गेदबाज मोहम्मद शमी की वाइफ ने शेयर किया नया वीडियो, लिखा-हाथी 

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ने से डरने और घबराने की जरूरत नहीं ​​​है। लॉकडाउन 1, 2, 3 में हमने कोरोना को नियंत्रण में रखा। सभी ने मिलकर कोरोना का मुकाबला किया है और अब लॉकडाउन 4 में भी हम सब मिलकर कोरोना का मुकाबला करेंगे।

Read More News:हो गया चांद का दीदार, आज देशभर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाई जा रही मीठी ईद

आगे कहा कि फ्लाइट और ट्रेन से आने वाले यात्री क्वारंटाइन में रहेंगे। वहीं प्रदेश में मजदूरों की वापसी के लिए अंतिम ट्रेन 31 मई को है। सभी को क्वारंटाइन में रख जाएगा। प्रदेश में 15 जून के बाद राज्य की स्थिति साफ हो जाएगी।

Read More News: जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पादों के लिए सुलभ सुविधा, एक कॉल में घर बैठे मिलेंगे