ड्रग माफिया को खत्म करने मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, सीएस, एडीजीपी, एसीएस होम, एडीजी इंटेलिजेंस रहेंगे मौजूद

ड्रग माफिया को खत्म करने मुख्यमंत्री शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, सीएस, एडीजीपी, एसीएस होम, एडीजी इंटेलिजेंस रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 03:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल। प्रदेश में पनप रहे ड्रग माफिया को खत्म करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों की आपात बैठक बुलाई है। सीएम शिवराज ने 8 संभागों के आयुक्त, आईजी और 15 जिलों के कलेक्टर, एसपी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ने के निर्देश दिए हैं।

Read More News: म्यूजिक डायरेक्टर नरेंद्र भिड़े ने दुनिया को कहा अलविदा, मराठी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

बैठक में सीएस, एडीजीपी, एसीएस होम, एडीजी इंटेलिजेंस भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सभी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। सीएम शिवराज नशे औऱ ड्रग माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाई के निर्देश दे सकते हैं।

Read More News: पूरी करनी थी किसी की अधूरी ख्वाहिश…अमेरिका में रहने वाला युवक ‘बैलगाड़ी’ में बारात लेकर पहुंचा दुल्हन के द्वार, जानिए 

युवाओं में नशे की प्रवृत्ति रोकने के लिए अभियान चलाने जैसे निर्देश भी दिए जा सकते है। मुख्यमंत्री शिवराज माफिया राज के खिलाफ अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच नशे के खिलाफ सीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में बड़े निर्देश दिए जा सकते हैं।

Read More News: कबीर आश्रम में मुखबधिर महिला के साथ दुष्कर्म मामले में DNA रिपोर्ट आने के बाद 4 और आरोपी गिरफ्तार, बाबा सहित 7 की हो चुकी है गिरफ्तारी