कल किया जा सकता है मंत्रियों को विभागों का बटवारा, 9 जुलाई को सीएम शिवराज ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक

कल किया जा सकता है मंत्रियों को विभागों का बटवारा, 9 जुलाई को सीएम शिवराज ने बुलाई मंत्रिमंडल की बैठक

  •  
  • Publish Date - July 7, 2020 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल के गठन के बाद विभागों के बटवारे को लेकर लंबे समय से पेंच फंसा हुआ है। विभागों के बटवारे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान बीते कुछ दिनों से दिल्ली दौड़ लगा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि कल मंत्रियों को विभागों का बटवारा किया जा सकता है। वहीं खबर यह भी है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 9 जुलाई को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

Read More: यहां 9 जुलाई शाम 5 बजे से रहेगा टोटल लॉकडाउन, बाजार, परिवहन सेवाएं सहित इन सुविधाओं पर रहेगी पाबंदी

सभी फैसले स्थानीय स्तर पर करने का दावा करने वाली भाजपा को अब मंत्रियों को विभागों के बटवारे के लिए केंद्र की दौड़ लगानी पड़ रही है। आज ही सीएम शिवराज दिल्ली से लौटे हैं। दिल्ली दौरे के दौरान सीएम शिवराज पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात की है। हालांकि आज सुबह तक ये कहा जा रहा था कि सीएम शिवराज खाली हाथ लौटे हैं। लेकिन देर शाम ये खबर आ रही है कि कल विभागों को बटवारा किया जा सकता है।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने की अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं की समीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश