Sasur Offers Bahu 5000 for Sex: ‘पत्नी वाला सुख दो…हर महीने मिलेंगे 5000’ पति की गैर मौजूदगी में ससुर ने बहू को दिया ऑफर

Sasur Offers Bahu 5000 for Sex: 'पत्नी वाला सुख दो...हर महीने मिलेंगे 5000' पति की गैर मौजूदगी में ससुर ने बहू को दिया ऑफर

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 03:25 PM IST

बांदा: Sasur offer to bahu for Sex  अधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मर्यादा तेजी से खत्म हो रही है, जिसकी खबरें भी सामने आ रही है। जी हां आज के समय में इंसान उस मर्यादा की सीमा को लांघने के लिए उतारू है, जिसकी इजाजत समाज ही नहीं प्रकृति भी नहीं देती है। रिश्तों को शर्मसार करने वाला ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा से सामने आया है, जहां ससुर ने अपनी बहू को पत्नी बनने का ऑफर दिया है। मामले को लेकर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ल कर कार्रवाई की मांग की है।

Read More: Abujhmad Naxal Encounter: पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 5-5 लाख के पांच और 2-2 लाख के 3 इनामी नक्सली ढेर…

Sasur offer to bahu for Sex  मिली जानकारी के अनुसार बहू ने अपने ससुर पर आरोप लगाया है उसका ससुर गलत नीयत रखता है। शौचालय आदि जाते वक्त पीछा और ताकझांक करता है। इसका कई बार विरोध किया, लेकिन हरकत से बाज नहीं आया। ससुर की हरकत सास और पति को बता चुकी हूं, लेकिन पर ससुर की हरकत में कोई सुधार नहीं हुआ। ससुर ने धमकाते हुए कहा कि पत्नी बनकर रहोगी तो पांच हजार रुपए हर माह दूंगा। ऐसा न करने पर जान से मार दूंगा।

Read More: Panna Tiger Reserve : इस भीषण गर्मी में पानी में मस्ती करते नजर आए शावक, बाघिन कर रही लाड़-प्यार, देखें वीडियो

महिला ने बताया कि उसका पति काम करने के लिए दूसरे राज्य गया हुआ है और पिछले तीन साल से घर नहीं आया है। ऐसे में ससुर हमेशा मौके की तलाश पर रहा है। महिला का कहना है कि उसकी धमकी और हरकत से आजित आकर अपने मायका में शरण लिए हूं। पीड़िता ने मामले की तहरीर बिसंडा थाना में दी। तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

Read More: Summer Skin Care Tips: गर्मियों में स्किन केयर के लिए फॉलो करें टिप्स, नहीं होगी सनटैन जैसी परेशानियां 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो