केंद्रीय जेल से रिहा हुए कम्प्यूटर बाबा, अपने खिलाफ लगे मामलों पर साधी चुप्पी
केंद्रीय जेल से रिहा हुए कम्प्यूटर बाबा, अपने खिलाफ लगे मामलों पर साधी चुप्पी
इंदौर। नामदेव त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा आज केंद्रीय जेल से रिहा हो गए। गांधीनगर मामले में 10 हज़ार के मुचलके पर बाबा को जमानत मिली। इसके अलावा उन्हें 4 अन्य मामलों में जमानत मिली है। जिसके बाद देर शाम बाबा की जेल से रिहाई हो गई।
Read More News: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत का मामला, गृहमंत्री ताम्रध्वज बोले- BJP इस मुद्दे पर जबरन कर रही राजनीति
बता दें कि 28 नवम्बर तक कंप्यूटर बाबा को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया था। वहीं बाबा की तरफ से दोबारा जमानत याचिका लगाई गई थी। वहीं आज कुल चार मामलों में उन्हें जमानत मिल गई। उल्लेखनीय है कि एट्रोसिटी एक्ट मामले में तो बाबा को कोर्ट ने 25 हजार के मुचलके पर जमानत मिल गई, लेकिन एरोड्रम थाने में दर्ज मारपीट के मामले में पुलिस ने कोर्ट से दो दिन की रिमांड मांगी, जिसमें से पुलिस को एक दिन की रिमांड मिल गई।
Read More News: सलमान खान ने खुद को किया आइसोलेट, ड्राइवर और 2 स्टाफ पाए गए हैं कोरोना संक्रमित
वहीं आज कुल चार मामलों में बाबा को जमानत मिल गई। वहीं देर शाम केंद्रीय जेल से छुटने के बाद अपने खिलाफ लगे मामलों पर बाबा ने चुप्पी साधी। मीडिया के सवालों से बचते हुए बाबा वहां से रवाना हो गए। बता दें कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के मामले के बाद पुलिस ने दो और केस उन पर दर्ज किए थे। शासकीय काम में बाधा डालने, जान से मारने की धमकी देने, मारपीट की भी धाराएं लगी हैं।
Read More News: CBI को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, जांच के लिए लेनी होगी राज्य की सहमति

Facebook



