कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के मंदिर जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की, कार्रवाई की मांग

कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा के मंदिर जाने की शिकायत निर्वाचन आयोग से की, कार्रवाई की मांग

  •  
  • Publish Date - May 2, 2019 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान आरोप-प्रत्यारोप और शिकायतों का दौर जारी है। अब कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के मंदिर जाने की निर्वाचन आयोग में शिकायत की है। कांग्रेस ने कहा है कि साध्वी प्रज्ञा का मंदिर में जाना चुनाव आयोग के लगाए हुए 72 घंटे के बैन का उल्लंघन है।

कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि नाव आयोग से 72 घंटे का बैन लगने के बाद साध्वी प्रज्ञा ने भोपाल स्थित कर्फ्यू वाली माता मंदिर में भजन-कीर्तन किया। भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा को बाबरी मस्जिद और हेमंत करकरे वाले विवादास्पद बयानों पर चुनाव आयोग ने 72 घंटों तक प्रचार के लिए बैन लगाया है।

यह भी पढ़ें : बच्चों को बचाते पिता सहित एक ही परिवार के 8 लोगो की मौत, 1 की तलाश जारी 

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को ऐसे बयान दोबारा ना देने की चेतावनी भी दी है। साध्वी प्रज्ञा भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।