नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन का कांग्रेस ने बनाया फार्मूला, जानिए किसे मिलेगा मौका

नगरीय निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन का कांग्रेस ने बनाया फार्मूला, जानिए किसे मिलेगा मौका

  •  
  • Publish Date - November 15, 2019 / 07:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवार चुनने का फार्मूला बना ली है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा शासनकाल के लाठी खाने वाले कार्यकर्ताओं को ही मौका दिया जाएगा।

Read NireL भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मंत्रिमंडल की मुहर

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता शैलेष नितिन त्रिवेदी ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव के उन्हीं कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो भूपेश सरकार का प्रचार कर रहे हैं। पार्षद प्रत्याशी बनने वार्ड कमेटियों को आवेदन देना होगा, जिसके बाद अंतिम निर्णय प्रदेश चयन समिति द्वारा लिया जाएगा। आवेदन लेने वार्डों में जल्द ही वार्ड समिति का गठन किया जाएगा। आवेदन वार्ड, ब्लॉक, जिला से होते प्रदेश समिति को तक पहुंचाया जाएगा।

Read More: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, अब 1 लीटर के देने होंगे इतने रूपए.. देखिए