PFRDA Chairman Vacancy 2025 Apply Online। Photo Credit: IBC 24 File
नई दिल्ली: Sarkari Naukri अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय असिस्टेंट प्रोफेसर, क्लर्क, एमटीएस सहित कई पदों भर्ती निकली है। अगर आप भी नौकरी करने की इच्छुक है, तो आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए योग्य उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट vasantakfi.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके ऑफलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।
असिस्टेंट प्रोफेसर (एजुकेशन)- 2 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (म्युजिकल इंस्ट्रूमेंटल)- 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (म्युजिक वोकल)- 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (हिंदी)- 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (इकोनॉमिक्स)- 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (होम साइंस)- 1 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर (लियन कॉन्ट्रैक्चुअल) (इंग्लिश)- 1 पद
नॉन टीचिंग पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 4 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 1 पद
तबला अकॉम्पनिस्ट- 1 पद
सभी पदों के लिए अलग अलग उम्र सीमा तय की गई है। जैसे कि क्लर्क के पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एमटीएस के पद के लिए उम्मीदार की उम्र भी 18 से 32 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं सभी आरक्षित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जा सकती है। पूरी जानकारी के लिए दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
एमटीएस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 – 40 साल तक होनी चाहिेए। आरक्षित वर्ग के लिए संबंधित उम्मीदवारों को उम्र सीमा में खास छूट दी जाएगी। क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 – 32 साल तक होनी चाहिए। चयनित करने की प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. सैलरी सरकारी नियमों के अनुसार मिलेगी। फीस जनरल, ओबीसी (असिस्टेंट प्रोफेसर) की 1000 रुपए होगी। नॉन टीचिंग की फीस 500 रुपए होगी।