भाजपा सांसद निवास के बाहर नगाड़ा बजाएंगे कांग्रेसी, धान के एमएसपी मसले पर विरोध प्रदर्शन

भाजपा सांसद निवास के बाहर नगाड़ा बजाएंगे कांग्रेसी, धान के एमएसपी मसले पर विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - November 21, 2019 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। केंद्र सरकार से धान के एमएसपी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अनोखा विरोध प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेसियों ने अब भाजपा सांसदों के निवास घेराव का ऐलान किया है।

पढ़ें- JNU में फीस वृद्धि के विरोध में KTU के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, ग…

सांसदों के निवास के सामने नगाड़ा बजाकर कांग्रेस एमएसपी मुद्दे को लेकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी।

पढ़ें- भूपेश कैबिनेट के अहम फैसले, मंत्रीजी कर रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस.. देखिए

बता दें केंद्र ने छत्तीसगढ़ का चावल खरीदने से मना कर दिया है। सीएम बघेल लगातार केंद्र से धान के एमएसपी के साथ राज्य का चावल खरीदी की मांग कर रहे हैं। वे इस मसले पर पीएम मोदी से मुलाकात कर चर्चा की मांग कर रहे हैं। लेकिन पीएम की व्यस्तता के चलते उनसे मुलाकात नहीं हो पा रही है। सीएम ने भाजपा सांसदों से भी इस मसले पर पीएम मोदी से चर्चा करने की गुजारिश की है। लेकिन फिर भी कुछ नहीं होता देख अब कांग्रेसी भाजपा सांसदों के निवास के सामने ढोल बजाकर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले मंत्री कवासी लखमा, दिया आदीवासी…

बंदरों का रेस्क्यू