कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 150, आज कुल 404 नए संक्रमितों की पुष्टि

कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 150, आज कुल 404 नए संक्रमितों की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - August 17, 2020 / 06:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में देर रात 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले आज 372 मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही आज मिले कुल कोरोना मरीजों की संख्या 404 हो गई है। वहीं आज प्रदेश में 363 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 8 संक्रमितों की मौत हो गई है।

Read More: देर रात पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात करने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, ताई से मांगी माफी

आज मिले कुल 404 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 16025 हो गई है। इनमें से 10598 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 5277 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 150 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

Read More: सर्राफा व्यापारी को गोली मारकर जेवरात से भरा बैग लेकर फरार हुए नकाबपोश बदमाश, इलाके में हड़कंप

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 190
दुर्ग- 59
बिलासपुर- 36
सरगुजा- 20
राजनांदगांव- 14
महासमुंद- 14
बलौदाबाजार- 10
सुकमा- 10
रायगढ़- 7
कांकेर- 7
जांजगीर- 5
दंतेवाड़ा- 5
जशपुर- 4
कोरिया- 4
बालोद- 3
बस्तर- 3
बेमेतरा- 3
कवर्धा- 2
धमतरी- 2
सूरजपुर- 2
मुंगेली- 1
कोण्डागांव- 1
नारायणपुर- 1
बीजापुर- 1