No Flying Zone: एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर का दायरा नो फ्लाइंग जोन ​घोषित, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, हॉट एयर बैलून, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

No Flying Zone: एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर का दायरा नो फ्लाइंग जोन ​घोषित, नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, हॉट एयर बैलून, जानिए क्यों लिया गया ऐसा फैसला

  •  
  • Publish Date - May 6, 2024 / 09:56 AM IST,
    Updated On - May 6, 2024 / 09:56 AM IST

इंदौर: No Flying Zone लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कल तीसरे चरण का मतदान होना है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। निर्वाचन टीम को मतदान केंद्र रवाना करने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। दूसरी ओर अब राजनीतिक दल चौथे चरण की तैयारियों में जुट गए हैं और जनता के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। चुनाव प्रचार अभियान के दौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। यहां वो अलीराजपुर के जोबट और खरगोन के सेगांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के दौरे के मद्देनजर इंदौर एयरपोर्ट के 3 किलो मीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन ​घोषित कर दिया गया है।

Read More: Woman Gave Birth to 5 Children : महिला ने एक साथ पांच बच्चों को दिया जन्म, परिजनों में ख़ुशी का माहौल

No Flying Zone मिली जानकारी के अनुसार इंदौर एयरपोर्ट में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन ​घोषित कर दिया गया है। या​नि एयरपोर्ट के तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, हॉट एयर बैलून उड़ाने की मनाही रहेगी। बता दें कि राहुल गांधी आज एक दिवसीय मालवा निमाड़ के दौरे पर रहेंगे, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है।

Read More: PM Modi Visit MP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खरगोन दौरा कल, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे विशाल जनसभा… 

बता दें कि आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे अलीराजपुर के जोबट और खरगोन के सेगांव में चुनावी सभा करेंगे। रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के पक्ष में वोट की अपील करेंगे। राहुल गांधी दोपहर 12.30 बजे अलीराजपुर के जोबट पहुंचेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे खरगोन के सेगांव में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Read More: ED Raid in Ranchi: ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, मंत्री के सचिव के नौकर के घर से भारी मात्रा में कैश बरामद, नोटों की गिनती जारी…

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो