भोपाल को छोड़कर पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन कल, 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज, एक केंद्र में 100 लोगों को लगेगा टीका

भोपाल को छोड़कर पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का ड्राई रन कल, 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज, एक केंद्र में 100 लोगों को लगेगा टीका

  •  
  • Publish Date - January 7, 2021 / 02:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल को छोड़कर पूरे प्रदेश में कल यानी 8 जनवरी को वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जाएगा। इससे पहले 2 जनवरी को भोपाल के तीन केंद्रो में ड्राई रन किया गया। वहीं अब शुक्रवार को पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा।

Read More News: किराये के मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, 2 युवक और 7 युवतियां गिरफ्तार

इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और अन्य सभी जिले शामिल हैं। ये कार्यक्रम केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पूरे देश में किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में जैसे ही वैक्सीन आने और टीकाकरण की तारीख तय कर दी जाएगी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक केंद्र में 100 लोगों को टीका लगाया जाएगा।

Read More News: महिला सशक्तिकरण की मिसाल, 17 साल से कर रही कंडक्टर की नौकरी 

बता दें कि प्रदेश में वैक्सीनेशन के लिए 1158 कोल्ड चेन स्टोरेज हैं। वहीं टीकाकरण के पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर को कोविड.19 के टीके लगाए जाएंगे। हेल्थ केयर वर्कर्स में शासकीय और अशासकीय अस्पतालों के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स शामिल रहेंगे। वैक्सीन आने और तारीख तय होने के बाद टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। एक सेशन में एक वैक्सीन केंद्र पर 100 लोगों को टीका लगेगा।

Read More News: छत्तीसगढ़ में आज 1050 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 10 मरीजों की मौत, 957 मरीज हुए स्वस्थ