सीएम की चौपाल में जाने से मुख्य ​सचिव को रोकना टीआई को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित

सीएम की चौपाल में जाने से मुख्य ​सचिव को रोकना टीआई को पड़ा भारी, एसपी ने किया निलंबित

  •  
  • Publish Date - June 4, 2019 / 04:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

कोरबा: सीएम के चौपाल में जाने से मुख्य सचिव को रोकना टीआई को भारी पड़ गया। दरअसल सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को कोरबा प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने जिले के एक गांव में चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुन रहे थे। इस दौरान सुरक्षा में तैनात दर्री टीआई रघुनंदन शर्मा ने मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर को चौपाल पर जाने से रोक दिया। इस लापरवाही पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिला एसपी से कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर दर्री टीआई रघुनंदन शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

Read More: अब तक का सबसे महंगा रहा लोकसभा चुनाव 2019 , खर्च हुए 60,000 करोड़, वोटर्स को बांटे गए 2-2 हजार

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। अपने प्रवास के दौरान वे लोगों की समस्यओं को सुनकर समाधान करने के निर्देश दे रहे हैं। वहीं, इस दौरान वे प्रदेश की जनता को कई सौगात भी दे रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।