छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बंद करने की मांग, हाई कोर्ट में 29 मई को होगी अगली सुनवाई

छत्तीसगढ़ में शराब दुकानों को बंद करने की मांग, हाई कोर्ट में 29 मई को होगी अगली सुनवाई

  •  
  • Publish Date - May 26, 2020 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

बिलासपुर। राज्य में शराब दुकानों को बंद कराने हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने मामले में शासन की ओर से जवाब देरी से आने के कारण याचिका पर सुनवाई बढ़ा दी है। मामले में अब 29 मई को सुनवाई होगी।

Read More News:रेड लाइट एरिया में मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 153 नए 

मामले की पिछली सुनवाई जो कि 20 मई को हुई थी उसमें हाईकोर्ट ने शासन को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था। बता दें कि अधिवक्ता तुषार दीवान की ओर से दायर इस जनहित याचिका में शराब दुकानों को बंद करने की मांग की गई है।

साथ ही कहा गया है कि यदि शराब दुकानों को खोलना ही है तो इस स्थिति में केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी निर्देश का सही तरीके से पालन किया जाए। तुषार दीवान ने अपनी याचिका में मांग उठाई है कि जब तक दुकानें खुली हैं तब तक शराब खरीदने वालों के बीच 6 फीट की दूरी बनाकर रखने, होम डिलीवरी के 120 रुपए चार्ज को कम करने की मांग की गई है।

Read More News:देश मेें बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,535 नए मामले सामने आए, 146 ने तोड़ा दम, संक्रमितों का 

साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन के हिसाब से शराब दुकानों के सामने लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने जैसी कई मांग अपनी याचिका में उठाई है। पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रामचंद्र मेनन और जस्टिस पी.पी साहू कि डिवीजन बेंच द्वारा कि गई।

Read More News: तुगलकाबाद में भीषण आग से हजारों झुग्गियां जलकर खाक, दमकल ने आग पर पाया काबू