Rahul Gandhi Speech: ‘मैं नरेंद्र मोदी से बहस के लिए तैयार हूं’, राहुल गांधी ने बताया पीएम के साथ डिबेट में कौन से सवाल पूछेंगे?

Rahul Gandhi Speech in Delhi: 'मैं नरेंद्र मोदी से बहस के लिए तैयार हूं', राहुल गांधी ने बताया पीएम के साथ डिबेट में कौन से सवाल पूछेंगे?

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 10:33 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 10:33 PM IST

नई दिल्ली: Rahul Gandhi Speech in Delhi लोकसभा चुनाव के चारण चरणों के मतदान के बाद अब 20 मई को पांचवें चरण का मतदान होने जा रहा है।​ जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोक दी है। इसी बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में एक जनसभ को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के साथ एक बार फिर से डिबेट करने को तैयार हूं। साथ ही यह भी बताया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी और उनके बीच बहस होती है तो वह प्रधानमंत्री से कौन-कौन से सवाल पूछेंगे।

Read More: Bhilai crime News: जिंदगी जीने के लिए जिसके साथ लिए थे फेरे, उसी पति को रास्ते से हटाने पत्नी ने दे दी सुपारी 

Rahul Gandhi Speech in Delhi राहुल गांधी ने कहा कि कुछ पत्रकारों ने मुझे और नरेंद्र मोदी जी को चिट्ठी लिखी और कहा कि ‘लोकतंत्र में एक डिबेट होनी चाहिए। उन्होंने नरेंद्र मोदी से कहा कि आपको राहुल गांधी से डिबेट करनी चाहिए। मैं नरेंद्र मोदी से डिबेट के लिए किसी भी वक्त तैयार हूं, लेकिन नरेंद्र मोदी मुझसे डिबेट नहीं करेंगे।

Read More: अब सीधे नौकरी से निकाले जाएंगे सरकारी कर्मचारी, इस गलती पर होगा बड़ा एक्शन, जीएडी ने जारी किया आदेश 

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी आएंगे तो पहला सवाल मैं उनसे पूछूंगा कि आप मुझे बताइए कि आडाणी और आपके बीच क्या रिश्ता है। हिंदुस्तान को आपने एयरपोर्ट दिए, अग्निवीर आपने इनके लिए किया। तो सबसे पहले आप मुझे बताइए अडाणी और आपके बीच क्या रिश्ता है।

Read More: तेंदूपत्ता तोड़ने गई नाबालिग के साथ हुई घिनौनी हरकत! पहले से घात लगाए पेड़ के पीछे बैठा था युवक, मौका पाकर बना लिया हवस का शिकार.. 

बता दें कि शनिवार शाम को पांचवें चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने दिल्ली में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले देश के कुछ बड़े पत्रकारों और पूर्व जजों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि चुनाव के दौरान आपके और प्रधानमंत्री मोदी के बीच एक सार्वजनिक रुप से बहस होनी चाहिए। मैंने तुरंत उस पत्र को जवाब दिया और कहा कि मैं बहस करने के लिए तैयार हूं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp