साध्वी पर 72 घंटे के लिए बैन, दिग्गी बोले- आतंकवाद के आरोपियों को उम्मीदवार बनाए जाने पर ऐसा होना स्वाभाविक

साध्वी पर 72 घंटे के लिए बैन, दिग्गी बोले- आतंकवाद के आरोपियों को उम्मीदवार बनाए जाने पर ऐसा होना स्वाभाविक

  •  
  • Publish Date - May 1, 2019 / 03:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल: लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावी समर में राजनीतिक दलों के नेताओं का विवादित बयान लगातार जारी है। वहीं, नेताओं के बयान पर निर्वाचन आयोग की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रज्ञा ठाकुर पर बैन लागाने के निर्वाचन आयोग के फैसले को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ​ट्वीट कर बड़ी बात कही है। दिग्विजय सिंह ने ​कहा है कि चुनाव आयोग का यह निर्णय अभिनंदनीय है । भाजपा साम्प्रदायिक विद्वेष की राजनीति करने वालों तथा आतंकवाद के आरोपियों को जब उम्मीदवार बनाएगी तब ऐसा होना स्वाभाविक है। आदर्श लोकतान्त्रिक मूल्यों की स्थापना व संरक्षण हेतु इस प्रकार के प्रत्याशियों का नामांकन रद्द करना श्रेयस्कर होगा।

Read More: Watch Video: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर निर्वाचन आयोग ने 72 घंटे के लिए लगाया बैन, नहीं कर पाएंगी चुनाव प्रचार

ज्ञात हो कि भोपाल सीट से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव आयोग ने नोटिस जारी करते हुए 72 घंटे के लिए बैन लगा दिया है। बता दें इससे पहले भी शहीद हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान देने के चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया था और अब बाबरी मस्जिद को लेकर दिए बयान को लेकर उन पर बैन लगाया गया है।

गौरतलब है उन्होंने कहा था कि हम गर्व करते हैं, इस पर हमारा स्वाभिमान जागा है, प्रभु राम जी का भव्य मंदिर भी बनाएंगे। ढांचा तोड़कर हिंदुओं के स्वाभिमान को जागृत किया है। वहां भव्य मंदिर बनाकर भगवान की आराधना करेंगे, आनंद पाएंगे। इससे पहले उन्होंने मुंबई हमले में शहीद हुए जवान हेमंत करकरे को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनके साथ जेल में सजा काटने के दौरान किस तरह सुलूक किया गया। उन्हें यहां रोकने किए षड़यंत्र भी किया गया। आगे बताया कि 9 साल जेल में बिताने के दौरान वो बीस साल पीछे चली गई हैं। उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए गए हैं। आज इस बारे में वो आधिकारिक जानकारी देने की बात कही हैं।

दीजिए जवाब और जीतिए इनाम, आप सब से अनुरोध है इसे शेयर जरूर करें

Question 1 – देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा ?
Question 2 – देश में इस बार किसकी सरकार बनेगी ?
Question 3 – देश में किस पार्टी को मिलेगी बहुमत ?
Question 4 – चौकीदार का सियासी जुमला किसे फायदा पहुंचाएगा ?
Question 5 – छत्तीसगढ़ में सिटिंग सांसदों को बदलना बीजेपी के लिए फायदेमंद होगा ?
Question 6 – क्या छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विस चुनाव वाला करिश्मा दोहरा पाएगी ?
Question 7 – क्या लोकसभा चुनाव में महागठबंधन असरदार होगा ?
Question 8 – क्या राफेल मुद्दे से कांग्रेस को फायदा पहुंचेगा ?
Question 9 – क्या एयर स्ट्राइक बीजेपी को चुनावी फायदा देगी ?
Question 10 – क्या इस बार वेस्ट बंगाल में बीजेपी कामयाब होगी ?
Question 11 – क्या राम मंदिर पर इस बार भी बीजेपी को वोट मिलेंगे ?
Question 12 – क्या कश्मीर के फ्रंट पर मोदी सरकार नाकाम रही है?
Question 13 – क्या आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की निति प्रभावी रही ?
Question 14 – क्या मप्र, छग, राजस्थान में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहेगा ?
Question 15 – क्या मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रभावी प्रदर्शन करेगी ?
Question 16 -क्या दिग्विजय सिंह भोपाल का चुनाव जीत पाएंगे ?
Question 17- क्या छत्तीसगढ़ में इस बार मोदी लहर है ?
Question 18- क्या प्रियंका गाँधी कांग्रेस के लिए गुडलक साबित हो पाएंगी ?