सांई मेडिकल में ड्रग विभाग का छापा, अधीक दाम में मास्क और सेनिटाइजर बेचे जाने का खुलासा

सांई मेडिकल में ड्रग विभाग का छापा, अधीक दाम में मास्क और सेनिटाइजर बेचे जाने का खुलासा

  •  
  • Publish Date - April 9, 2020 / 10:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

रायपुर: लॉक डाउन का फायदा उठाकर कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में ड्रग डिपार्टमेंट ने गुरुवार को शंकर नगर स्थित साई मेडिकल स्टोर में दबिश दी। इस दौरान अधिकारियों ने अधिक दाम पर मास्क और सैनिटाज़र बेचे जाने का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी यहां ग्राहक बनकर यहां पहुंचे थे। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Read More: लॉकडाउन में भी पालकों को फीस जमा करने संबंधी संदेश भेज रहे निजी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए ये निर्देश.. जानिए

मिली जानकारी के अनुसार लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि शंकर नगर की दवा दुकान में अधिक दाम में मास्क और सेनिटाइजर बेचे जा रहे हैं। शिकायत के बाद ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दबिश देकर खुलासा किया है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही निर्देश दिया था कि संकट के समय में कालाबाजारी न करें।

Read More: मास्क की घटिया क्वालिटी देख भड़क उठे कांग्रेस विधायक, CMHO को जमकर लगाई फटकार..देखिए वीडियो