अवैध रूप से संचालित पब में आबकारी विभाग की दबिश, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त

अवैध रूप से संचालित पब में आबकारी विभाग की दबिश, भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 01:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

ग्वालियरः आबकारी विभाग की टीम ने शहर के एक पब में दबिश देकर बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग की टीम ने मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है और एक युवक को हिरासत में लिया है। मौके से मध्यप्रदेश के अलावा अन्य कई राज्यों के शराब बरामद किए गए हैं। फिलहाल कार्रवाई जारी है।

Read More: राज्य वीरता पुरस्कार पुरस्कार से सम्मानित होंगे छत्तीसगढ़ के ये तीन साहसी बच्चे, राज्यपाल अनुसुइया उइके करेंगी सम्मानित

मिली जानकारी के अनुसार दीनदयाल मॉल स्थित ब्लू लाउंज डिस्को थिक में सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी है। इस दौरान अधिकारियों ने करीब 45 हजार रुपए की विदेशी शराब और बीयर जब्त की है। बताया गया कि पब संचालक बिना लाइसेंस का संचालन कर रहा था और लोगों को अवैध शराब परोसा रहा था।

Read More: भारत में जन्मे प्रसिद्ध उर्दू शायर व लेखक नसीर तुराबी का दिल का दौरा पड़ने से निधन