पिता और भाई ने 4 साल की मासूम से किया थर्ड डिग्री टार्चर, शरीर पर गर्म सलाखों से दिए घाव

पिता और भाई ने 4 साल की मासूम से किया थर्ड डिग्री टार्चर, शरीर पर गर्म सलाखों से दिए घाव

पिता और भाई ने 4 साल की मासूम से किया थर्ड डिग्री टार्चर, शरीर पर गर्म सलाखों से दिए घाव
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: January 22, 2020 12:18 pm IST

हटा। 4 साल की मासूम बच्ची से उसके पिता और भाई ने ही थर्ड डिग्री टार्चर जैसी हरकत को अंजाम दिया। निर्मम भाई और पिता की करतूत का पर्दाफाश बच्ची के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर हुआ।

ये भी पढ़ें- घोर नक्सल इलाके पहुंचे डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मंत्रणा…

हटा के शास्त्री वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र में जब बच्ची पहुंती तो उसके कई अंगो को गर्म झारा से जलाया गया था। जब इस संबंध में बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपने ही पिता और भाई को इस करतूत का जिम्मेदार ठहराया ।

 ⁠

ये भी पढ़ें- टूट गए युवक-युवती के शादी के अरमान, दूल्हन की मां और दूल्हे का पिता…

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद बाल संरक्षण और महिला बाल विकास की टीम मौके पर पहुंची और मासूम के घावों का मुआयना किया है। अधिकारियों ने इस संबंध में नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है।


लेखक के बारे में